CAA: अमेरिका की भारत से अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित रखने की अपील
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने भारत में हो रहे नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध पर टिप्पणी की है.
मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम नागरिकता संशोधन कानून से जुड़ी तमाम चीजों को नजदीकी से देख रहे हैं. हम प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि वे लोगों के शांतिपूर्वक जमा होकर विरोध करने के अधिकार का सम्मान करें. हम विरोध करने वालों से भी गुजारिश करना चाहते हैं कि वे किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल न हों.’
आगे उन्होंने कहा है, ‘धार्मिक स्वतंत्रता और कानून के तहत बराबरी मिलना हम दोनों लोकतांत्रिक देश के मूल में है. अमेरिका भारत से गुजारिश करता है कि वह अपने देश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा करे, जिससे देश की संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्य बरकरार रहें.’