एलिजाबेथ ने कश्मीरियों के मानवाधिकारोंं का सम्मान करने की अपील की


american democratic party presidential candidate Elizabeth Warren urges India to respect rights of people of Kashmir

 

अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार एलिजाबेथ वारेन ने कश्मीर में पाबंदियों एवं संचार प्रतिबंधों को लेकर चिंता प्रकट की. उन्होंने भारत से कश्मीर के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने की अपील की.

5 अक्टूबर को 70 वर्षीय वारेन ने ट्वीट किया, ‘‘ अमेरिका-भारत साझेदारी की जड़ें सदैव हमारे साझे लोकतांत्रिक मूल्यों में समाहित रही हैं. मैं कश्मीर में निरंतर संचार पाबंदियों और अन्य पाबंदियों समेत हाल के घटनाक्रम को लेकर चिंतित हूं. लोगों के अधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए.’’

मैसाचुसेट्स की सीनेटर कश्मीर पर चिंता प्रकट करने वाली दूसरी प्रभावशाली अमेरिकी नेता हैं. इससे एक महीने पहले डेमोक्रेट बर्नी सैंडर्स ने ऐसी ही चिंता व्यक्त की थी.

5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने की घोषणा के बाद कश्मीर में पाबंदियां लगा दी गयी थी. अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त था.


Big News