पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या के आरोपी पाकिस्तान से गिरफ्तार


american journalist denial pearl's murder accused arrested in pakistan

  फेसबुक

अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या और देश में कई दूसरी आतंकी गतिविधियों में शामिल दो पाकिस्तानी तालिबानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है.

खबरों के मुताबिक खैबर पख्तूनख्वा के मनशेरा जिले के आतंकवाद निरोधी विभाग ने ये गिरफ्तारियां की है. विभाग ने कहा कि वे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सबसे दुर्दांत आतंकवादी हैं.

अधिकारियों ने कहा कि अजीम जान और मुहम्मद अनवर को खुफिया सूचना के बाद चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.

अधिकारियों के मुताबिक ये दोनों 2002 में अमेरिकी पत्रकार पर्ल के अपहरण और हत्या में शामिल थे.

पर्ल ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के दक्षिण एशिया ब्यूरो प्रमुख थे और पाकिस्तान में आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर सिर कलम कर दिया था.

उन्होंने बताया कि अजीम एक प्रशिक्षित आतंकवादी और आत्मघाती बम प्रशिक्षक है जो टीटीपी को प्रशिक्षित आत्मघाती हमलावरों की आपूर्ति करता है. इसके अलावा वह मीरानशाह में टीटीपी के वित्तीय मामलों का भी प्रमुख है.

वह फ्रांसीसी दूतावास के कर्मचारी पर आतंकी हमले में भी शामिल था.

अनवर ने खैबर में प्रशिक्षण प्राप्त किया था और वह पेशावर के देवू बस अड्डे पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता था. इस हमले में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी.


Big News