जेएनयू में नकाबपोशों ने घुसकर मारपीट की, छात्र संघ अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में नकाबपोश भीड़ ने घुसकर छात्रों के साथ मार-पीट की है जिसमें जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष के अलावा कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि 50 से ज्यादा नकाबपोशों ने यूनिवर्सिटी में घुसकर छात्रों से मारपीट की है. उन्होंने डंडे और लाठियां ले रखीं थीं. इस भीड़ में शामिल लोग छात्रों से फीस बढ़ोत्तरी मामले में कुलपति की बात मानने को कह रहे थे.
जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष ने बयान दिया है, ‘नकाबपोश गुंडों ने मेरे ऊपर बर्बर तरीके से हमला किया है. मेरा खून निकल रहा है. मुझे बुरी तरह से मारा गया है.’
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से जेएनयू के छात्र फीस बढ़ोत्तरी के फैसले का विरोध कर रहे हैं.
एसोसिएट प्रोफेसर अजय गुदावर्ती ने न्यूजप्लेटफॉर्म के साथ बातचीत में कहा कि इस मारपीट में प्रशासन के पक्ष वाले शिक्षक भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि यह वीसी की असफलता है और ऐसा गैर-जिम्मेदार वीसी इतिहास में कभी नहीं हुआ.
उन्होंने वीसी को एक मनोवैज्ञानिक केस बताया. उन्होंने पुलिस के ऊपर सवाल खड़े किए कि वो छात्रों को बाहर के लोगों के हमले से बचा नहीं रहे हैं और मीडिया वाले को सिर्फ कैंपस में आने से रोक रहे हैं.