अर्जेंटीना: प्राथमिक चुनाव में राष्ट्रपति मैक्री के खिलाफ अल्बर्तो को बड़ी जीत


Argentina’s Alberto Fernandez & Cristina Kirchner crush president Macri in primary election

 

अर्जेंटीना में राष्ट्रपति पद के लिए प्रथामिक चुनाव में राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री को मध्य-वाम अल्बर्तो फर्नाडीज और पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डी किरचनर के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा है.

राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने प्राथमिक चुनाव में अपनी हार स्वीकार की है. दक्षिणपंथी मैक्री ने रविवार को परिणाम की घोषणा के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें एक खराब चुनाव का सामना करना पड़ा है.”

परिणामों के मुताबिक मैक्री को 32.36 फीसदी मतदान मिले हैं, वहीं फर्नाडीज को 47.22 फीसदी मतदान मिले. मध्य-दक्षिणपंथी रोबर्ट लवागना 8.39 फीसदी मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

पूर्व राष्ट्रपति नेस्टर किरचनर के कार्यकाल में फर्नाडीज ने मंत्रीपरिषद के प्रमुख के तौर पर कार्य किया था. फर्नाडीज ने एक नया अर्जेंटीना बनाने का संकल्प लिया है. अपनी जीत के बाद दिए भाषण में उन्होंने कहा, “अर्जेंटीना की जनता को एहसास हो गया है कि हम बदलाव हैं वो नहीं.” उन्होंने लोगों से वादा किया कि वो इस झूठ के सामराज्य को खत्म कर देंगे और एक नया सवेरा लिखेंगे.


ताज़ा ख़बरें