जींद उपचुनाव: कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी


Arrangements in place for high-stakes Jind bypoll on Jan 28

 

हरियाणा में जींद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आज मतदान किए जा रहे हैं. कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुके हैं. राजनीतिक तौर पर यह चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है. जानकार मान रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले इस उपचुनाव का नतीजा देश का राजनीतिक मिज़ाज बताएगा. इसीलिए यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है.

इस उपचुनाव में दो महिला उम्मीदवारों सहित 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें सत्तारूढ़ भाजपा के डा. कृष्णलाल मिढ़ा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और इनेलो के उम्मेद सिंह शामिल हैं. इसके अलावा सांसद दुष्यंत चौटाला के भाई दिग्विजय सिंह चौटाला भी चुनाव मैदान में हैं.

अधिकारियों ने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,71,113 मतदाता हैं. इनमें करीब 80,000 महिलाएं हैं. जींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 158 मतदान केंद्र बनाए गए है.

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि जींद उपचुनाव में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.

उपायुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने कहा कि 28 जनवरी को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं ताकि चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हो.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के लिए लगभग 3,000 पुलिस कर्मियों और 500 होम गार्ड्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा सीआरपीएफ और आरएएफ की भी एक-एक कंपनी तैनात की गई है.

उन्होंने बताया कि जींद विधानसभा क्षेत्र को 24 सेक्टरों में बांटा गया है और सुरक्षा इंतजाम पर नजर रखने के लिए छह पुलिस उपाधीक्षकों को प्रभारी बनाया गया है.

इस उपचुनाव की मतगणना 31 जनवरी को की जायेगी. यह उपचुनाव जींद से इनेलो विधायक डा. हरिचंद मिढ़ा के निधन के कारण हो रहे हैं.


Big News