अरुण जेटली का 66 साल की उम्र में निधन


arun jaitley passes away at aiims

 

पूर्व वित्त मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अरुण जेटली का आज दोपहर एम्स में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार चल रहे जेटली बीते काफी दिनों से एम्स में भर्ती थे.

जेटली को 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

एम्स की प्रवक्ता आरती विज ने मीडिया के लिए जारी प्रेस रिलीज में बताया है कि जेटली ने शनिवार को दोपहर 12 बजकर सात मिनट पर अंतिम सांस ली.

जेटली पेशे से एक वकील थे और वह बीजेपी सरकार के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल का अहम हिस्सा रहे थे. उन्होंने वित्त एवं रक्षा दोनों मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था और उन्होंने प्राय: सरकार के प्रमुख संकटमोचक के तौर काम किया.

अपने खराब स्वास्थ्य के कारण ही जेटली ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा.

पिछले साल 14 मई को एम्स में उनके गुर्दे का प्रतिरोपण हुआ था और उस वक्त उनकी जगह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था.


Big News