राहुल गांधी ने दिल्ली में गठबंधन से इनकार किया: अरविंद केजरीवाल


arvind kejriwal said rahul gandhi refused alliance in delhi

 

दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की बातचीत में कई मोड़ आने के बाद अब इसकी संभावनाएं अंतिम रूप से खत्म होती नजर आ रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया है.

पत्रकारों से बातचीत के दौरान ‘आप’ प्रमुख ने कहा कि उन्होंने हाल ही में गांधी से मुलाकात की थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘‘आप के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.’’

दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के उनसे संपर्क ना करने के बयान पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दीक्षित इतनी महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं.’’

केजरीवाल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस से गठबंधन करने की अपील कर रहे हैं.

पार्टी सूत्रों ने कहा था कि गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली कांग्रेस बंटी हुई है. दीक्षित और उनके तीन कार्यकारी अध्यक्ष गठबंधन का विरोध कर रहे हैं.

पार्टी के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने हाल ही में कहा था कि दिल्ली के दीर्घकालिक परिणामों पर ध्यान देते हुए गठबंधन की संभावना कम है.

सूत्र ने कहा, ‘‘ बड़ा सवाल यह है कि गठबंधन के बाद आप 2020 चुनाव में कांग्रेस का मुकाबला कैसे करेगी. साथ ही, पार्टी को राजनीतिक रूप से ज्यादा फायदा नहीं होगा क्योंकि केजरीवाल केवल 2-3 सीटों की पेशकश कर रहे हैं.’’

कांग्रेस 2014 लोकसभा चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई थी.

दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के लिए 12 मई को मतदान होना है.


ताज़ा ख़बरें