मेक्सिको: तेल पाइपलाइन में आग लगने से 73 लोगों की मौत


at lest 73 died due to explosion in oil pipeline in mexico

 

मेक्सिको के हिडाल्गो राज्य में एक तेल पाइपलाइन में भीषण आग लगने से 73 लोगों की मौत हो गई है.

यह माना जा रहा है कि तेल चोरों ने तेल पाईपलाइन तोड़ दिया था जिसकी वजह से आग लग गई. आग लगने के वक्त वहां सैकड़ों लोग पाइपलाइन से रिस रहे तेल को इकठ्ठा करने के लिए जमा थे.

हिडाल्गो के गवर्नर उमर फयाद ने बताया कि इस घटना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है. वहीं 74 लोग घायल हो गए.

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ने 20 जनवरी की सुबह घटना स्थल का दौरा भी किया. उन्होंने यह भी कहा कि अब तेल चोरी से बचने के लिए बेहतर उपाय किए जाएंगे.

राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ने इससे पहले 27 दिसंबर को तेल पाइप लाइन को अस्थाई तौर पर बंद करने का आदेश दिया था ताकि कर्ज में डूब रही सरकारी कंपनी पेट्रोलियोस मेक्सिकैनोस(पेमेक्स) को हो रहे अरबों डॉलर के नुकसान सै बचाया जा सके.

‘पेमेक्स’ को पाइपलाइनों से हो रहे तेल की चोरी से 2017 में तीन अरब डॉलर का नुकसान हुआ था.

1998 में नाईजीरिया में हुई ऐसे ही एक घटना से 1000 लोगों की मौत हो गई थी. 1984 में ब्राजील में भी इस तरह की घटना से 500 लोगों की मौत हो गई थी.


Big News