ऑस्ट्रेलियाई ओपन: नाओमी ओसाका बनीं चैंपियन
नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वुमन्स सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली पहली जापानी खिलाड़ी हैं.
आज फाइनल में ओसाका ने 7-6(2),5-7,6-4 से पेत्रा क्वितोवा को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया है. उनकी इस जीत ने उन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही वो टेनिस में सिंगल्स की वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने वाली पहली एशियाई खिलाड़ी बन गई हैं.
यह ओसाका का लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे पहले पिछले साल उन्होंने अमेरिकन ओपन अपने नाम किया था.