बीजेपी नेता बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल


bc khanduri's son manish khanduri joins congress

 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी राहुल गांधी की मौजूदगी में एक रैली के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए.

राहुल ने कांग्रेस में खंडूरी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष खंडूरी के अपनी पार्टी में आने का कारण भी जनता से साझा किया. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पूरी जिंदगी सेना और देश की रक्षा को देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया. क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है.”

खबरों में आ रहा है कि कांग्रेस मनीष खंडूरी को पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है. जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता कर रहे हैं.

मनीष खंडूरी ने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल होकर अच्छा महसूस कर रहे है. और वह पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी को पिछले साल रक्षा मामलों की स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

कांग्रेस ने इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी पर जम कर तंज किए थे.


ताज़ा ख़बरें