सीएए के खिलाफ जामा मस्जिद पर चंद्रशेखर का विरोध प्रदर्शन


bhim army chief chandrasekhar azad gets bail

 

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद आज सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने जामा मस्जिद पहुंचे हैं.

आजाद जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर धरने पर बैठे. उन्होंने संविधान की प्रति अपने हाथ में रखी है, जिसे उठाकर वो लगातार लोगों को संदेश दे रहे हैं. आजाद ने प्रदर्शन के दौरान संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी. उनके साथ वहां सैकड़ों की संख्या में समर्थक और आम लोग भी मौजूद हैं.

कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर रिहा किया था कि वो अगले चार हफ्तों तक राजधानी दिल्ली से बाहर रहेंगे. जज ने दिल्ली मे चुनाव को देखते हुए सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी. साथ ही निर्देश दिया कि आजाद अगले एक महीने तक प्रदर्शनों में हिस्सा नहीं ले सकते.

गुरुवार को रिहा होने के बाद आजाद जोर बाग में शाह-ए-मरदान दरगाह गए थे. उन्होंने कहा, ‘हम इस तानाशाह कानून के खिलाफ हैं और आखिर तक इसका विरोध करते रहेंगे. वो जो कर रहें हैं वो असंवैधानिक है और हमें विरोध प्रदर्शन करने का पूरा अधिकार है.’


Big News