बीजेपी ने चिल्का झील बेचने की साजिश की: नवीन पटनायक


adivasi women Chandrani Murmu to sworn in as youngest mp of india

 

बीजेडी के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी पर चिल्का झील बेचने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि झूठ बीजेपी की सबसे बड़ी संपत्ति है.

पटनायक ने बीजेपी नेताओं को ‘‘मौसमी पक्षी’’ बताते हुए कहा कि ये नेता आपदा या लोगों की जरूरत के समय राज्य का दौरा नहीं करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र की बीजेपी सरकार ने चिल्का झील को बेचने की साजिश की. मेरी सरकार ने इसे रोका.’’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने झील की पारिस्थितिकी बदलकर हजारों लोगों की जीविका छीनने की कोशिश की.

पटनायक ने पुरी संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चिल्का हमारी मां, हमारा गौरव है. जब तक मैं जिंदा हूं, मैं सुनिश्चित करता हूं कि झील की जैव विविधता बरकरार रहेगी.’’

उन्होंने चुनाव के दौरान कथित झूठे वादे करने के लिए बीजेपी नेताओं की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘‘झूठ बीजेपी की सबसे बड़ी संपत्ति है जबकि राज्य के साढ़े चार करोड़ लोगों की शुभकामनाएं हमारी पार्टी की संपत्ति है.’’

पटनायक ने केंद्र सरकार की तटीय राजमार्ग परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी की योजना इसके लिए हजारों घरों को तोड़ने की थी.

उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने इस परियोजना की रूपरेखा बदलने का प्रस्ताव दिया, वे सहमत नहीं हुए.’’

उन्होंने कहा कि यदि यह परियोजना लागू होती तो बड़ी संख्या में लोग विस्थापित होते.


Big News