महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी ने खड़से और तावड़े का टिकट काटा


bjp has released fourth list of 7 candidates for maharashtra assembly polls

 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सात उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. सूची में पार्टी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता एकनाथ खड़से और राज्य में शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े को जगह नहीं दी है.

पार्टी ने 1991 से मुक्ताईनगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे एकनाथ खड़से की जगह उनकी बेटी रोहिणी खड़से को टिकट दिया गया है. वहीं  बोरीवली से विनोद तावड़े की जगह सुनील राणे को टिकट दिया गया है.

एकनाथ खड़से महाराष्ट्र में सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं लेकिन देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्री रहते हुए अनियमितताओं के आरोपों के बाद से वो हाशिये पर चल रहे थे. उन्हें 2016 में राजस्व मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उन्हें फडणवीस ने मंत्रिमंडल में वापस भी नहीं लिया.

पार्टी सूत्रों ने बताया कि खड़से को यह साफ बता दिया गया है कि उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया जाएगा. खड़से (67) ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर इस सप्ताह मुक्ताईनगर सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया था.

चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है.

इससे पहले तीन अक्टूबर को कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए.

पार्टी ने पहले 19 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की फिर किसान कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले को सकोली विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया.

कांग्रेस की चौथी सूची में सबसे प्रमुख नाम नागपुर के स्थानीय नेता आशीष देशमुख का है जिन्हें नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ टिकट दिया गया है.

पार्टी अब तक कुल 141 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.

वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली थी लेकिन छोटे दलों के लिए छोड़ी गई सीटों पर बात नहीं बन पाने के बाद उसने 140 से अधिक सीटों पर लड़ने का निर्णय लिया.

राज्य में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी.


ताज़ा ख़बरें