‘कैफे कॉफी डे’ के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला


body of Cafe Coffee Day owner VG Siddhartha has been found

 

‘कैफे कॉफी डे’ के लापता मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ का शव मछुआरों के एक समूह ने नेत्रावती नदी से खोज निकाला है.

ये शव जहां से मिला है वो जगह उस पुल से काफी दूर है, जहां वो लापता हुए थे.

इससे पहले वे सोमवार रात को लापता हो गए थे. उनके कार चालक ने बताया था कि वे नेत्रावती नदी के पुल पर उतर गए थे. उन्होंने चालक से टहलने की बात कही थी. इसके बाद वे वापस ही नहीं लौटे.

ज्यादा देर तक वापस ना आने पर उनके चालक ने पुलिस को उनके गायब होने की सूचना दी थी.

इस बीच उनका एक पत्र भी सामने आया था. ये पत्र सिद्धार्थ की ओर से कंपनी के निदेशकों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए लिखा गया है. इसमें उन्होंने हर तरह के वित्तीय लेन-देन के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया था.

वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के दामाद थे और देश के बड़े उद्योगपतियों में शामिल थे.

सिद्धार्थ ने पिछले महीने माइंडट्री कंपनी में अपना सारा हिस्सा एल एंड टी को बेच कर कंपनी छोड़ दी थी. माइंडट्री में उनकी सबसे ज्यादा हिस्सेदारी थी. कंपनी में वे 21 फीसदी के शेयरधारक थे. उन्हें कर्नाटक राज्य में कॉफी उद्योग की स्थापना करने के लिए जाना जाता है. वे करीब 12 हजार एकड़ कॉफी फील्ड के मालिक थे. वे पहले उद्यमी थे जिन्होंने 1996 में कर्नाटक में पहला कैफे खोला था.


Big News