टेरिजा मे को ईयू का जवाब, ब्रेग्जिट समझौते पर नहीं होगी फिर से वार्ता
यूरोपीय संघ (ईयू) के साथ हुए ब्रेग्जिट समझौते पर फिर से वार्ता करने की योजना पर ब्रिटेन के सांसदो ने अपनी मोहर लगा दी है. ब्रेग्जिट प्रक्रिया से जुड़ा प्रधानमंत्री टेरीजा मे का दूसरा विकल्प यानी प्लान बी को संसद में सहमति मिल गई है.
कंज़रवेटिव पार्टी के सांसद ग्राहम ब्रेडी के प्रस्ताव पर हुए मतदान में प्रधानमंत्री मे के समर्थन में 16 अधिक वोट पड़े.
सांसदों ने सरकार समर्थित एक संशोधन के समर्थन में मतदान किया जिसमें ब्रेग्जिट के बाद विवादास्पद ‘आयरिश बैकस्टाप’ के ‘‘वैकल्पिक समझौतों’’ की बात की गई है. ‘आयरिश बैकस्टाप’ में ब्रिटेन और आयरलैंड के बीच कड़े नियंत्रण वाली और सुरक्षा बलों की तैनाती वाली (हार्ड बॉर्डर) सीमा से बचने की बात की गई है.
सांसद ग्राहम ब्रेडी ने इस संशोधन को पेश किया जिसे 301 के मुकाबले 317 मतों से समर्थन मिला.
हालांकि प्रधानमंत्री मे इस मतदान के परिणाम को मानने के लिए बाध्य नहीं है. इस मतदान से हाउस ऑफ कामन्स के विचारों का पता चलता है.
मे ने मतदान के बाद कहा, “हम अब इस जनादेश को आगे लेकर जाएंगे और समझौते में कानूनी रूप से बाध्यकारी ऐसे बदलाव लाने की कोशिश करेंगे जो बैकस्टाप संबंधी चिंताओं को दूर करें और उत्तरी आयरलैंड एवं आयरलैंड के बीच फिर से ‘हार्ड बॉर्डर’ स्थापित नहीं करने की गारंटी दें.”
वहीं हाउस ऑफ कॉमन्स में हुए मतदान के तुंरत बाद यूरोपीय संघ के प्रवक्ता डोनाल्ड टस्क ने इस पर संघ का का रूख साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि ईयू के 27 सदस्यों के बीच हुए ब्रेग्जिट समझौते पर फिर से वार्ता नहीं होगी.
ब्रिटेन की संसद में मतदान के बाद प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने समझौते में बदलाव की मांग की जिसके बाद टस्क ने ईयू के नेताओं से बात की.
टस्क की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “यूनाइटेड किंगडम की वापसी पर तैयार समझौता ही एकमात्र जरिया है, जिससे यूके यूरोपीय संघ से अलग हो सकता है”.
उन्होंने कहा, ब्रेग्जिट समझौते पर पुर्विचार नहीं किया जा सकता क्योंकि ये इसके नियमों में शामिल है और समझौते पर एक बार फिर से मध्यस्ता नहीं हो सकती है.
प्रवक्ता ने कहा, “हम ब्रिटेन की सरकार से अपील करते है कि वह आगामी कदम के बारे में अपनी मंशा जल्द से जल्द स्पष्ट करें”.
दरअसल, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की तारीख नजदीक आ रही है. लेकिन अब तक ब्रेग्जिट समझौते के नियमों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं बन पाई है.
टेरिजा मे ने 15 जनवरी को पहला प्रस्ताव खारिज हो जाने के बाद पिछले सप्ताह दूसरा विकल्प पेश किया था. यूरोपीय संघ से अलग होने की समय 29 मार्च है, लिहाजा उसके पास फिलहाल सिर्फ 59 दिनों का ही समय बचा है.