ब्रिटेन की नई संसद ने जॉनसन की ब्रेग्जिट समझौते को मंजूरी दी


article on latest british election result

 

ब्रिटेन में काफी दिनों से लंबित चल रही यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने की कवायद को तब बल मिला जब नवनिर्वाचित संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की यूरोपीय संघ से अलग होने के पेशकश को शुरुआती मंजूरी दे दी.

हाउस ऑफ कॉमन्स के इस फैसले से निश्चित रूप से जॉनसन को निश्चित रूप से अपने उस चुनावी वादे को पूरा करने में मदद मिलेगी जिसमें उन्होंने 31 जनवरी तक ब्रेग्जिट को पूरा करने की बात कही थी.

पिछले हफ्ते हुए मध्यावधि चुनावों में जॉनसन की कंजरवेटिव पार्टी को सदन में नियंत्रण मिला और उसने उन आशंकाओं को दरकिनार किया कि क्या ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होने वाला पहला राष्ट्र बनेगा.

ईयू से अलग होने के जॉनसन के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर तब लगेगी जब क्रिसमस की छुट्टी के बाद अगले महीने के शुरू में सांसद लौटेंगे.

जॉनसन के पास ब्रिटेन के भविष्य को आकार देने की शक्ति और स्वतंत्रता है जो उनकी पूर्ववर्ती टेरीजा मे के पास अपने तीन साल के कार्यकाल के दौरान नहीं थी.

जॉनसन ने कहा, ‘हमने लोगों से जो वादा किया था आज हम उसे पूरा करेंगे और क्रिसमस तक ब्रेग्जिट मतदान को पूरा करेंगे. अब सासंद विधेयक को पारित कराने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इसके बाद नए दशक की शुरुआत के साथ हमारे देश के लिए एक नई सुबह की शुरुआत पर हमारे सांसद 31 जनवरी तक ईयू से हमें बाहर करने और देश को आगे बढ़ाने के लिए काम पूरा करने के लिए वेस्टमिंस्टर लौटेंगे.’


ताज़ा ख़बरें