सोनिया से मायावती की मुलाकात की खबरों का सतीश चंद्र मिश्रा ने किया खंडन


BSP leader SC Mishra said Mayawati has no programme or meetings scheduled in Delhi today

 

बीएसपी नेता और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने आज सोनिया गांधी से मायावती की मुलाकात की खबरों का खंडन किया है. इससे पहले खबरें थीं कि गैर एनडीए मोर्चेबंदी के लिए चल रही कवायद के तहत वह 20 मई को दिल्ली पहुंच सकती हैं. 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही थी.

मिश्रा ने न्यूज एजेंसी को जारी किए बयान में बताया कि “मायावती जी की आज दिल्ली में कोई मीटिंग या प्रोग्राम नहीं है. वो 20 मई को लखनऊ में ही रहेंगी.”

मायावती को कांग्रेस के करीब लाने में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का बड़ा हाथ माना जा रहा है. वह पिछले दिनों विपक्षी नेताओं से लगातार मुलाकात करते रहे हैं. नायडू ने 18 मई को राहुल गांधी, मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.

इससे पहले कहा गया था कि मायावती चुनाव से पहले किसी भी बातचीत में शामिल नहीं होने जा रही हैं.

मायावती ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को महागठबंधन में शामिल नहीं किया था. इसके साथ ही उन्होंने और सपा प्रमुख अखिलेख यादव ने प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के लिए मायावती के नाम पर संकेत दिए थे.

बाद में उन्होंने अमेठी और रायबरेली में अपने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की थी.

लोकसभा चुनाव में एनडीए के बहुमत से दूर रहने की स्थिति में विपक्षी दल दावेदारी करने के लिए लामबंदी कर रहे हैं. इसी संबंध में 23 मई को सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी पार्टियों को दिल्ली आमंत्रित किया है.


राजनीति