चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी


 

सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी होने के बाद अब चंदा कोचर भारत नहीं छोड़ सकती हैं.

कोचर के साथ आईसीआईसीआई बैंक- वीडियोकॉन कर्ज मामले में दूसरे आरोपी उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

पिछले साल सीबीआई ने इंक्वायरी रिपोर्ट में दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ सभी एयरपोर्ट को लुकआउट नोटिस जारी किया था. अब इसे फिर से रिवाइव किया गया है. जबकि आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चीफ के खिलाफ पहली बार लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.

पिछले महीने 24 जनवरी को सीबीआई ने 3,250 करोड़ रुपये के आईसीआईसीआई बैंक- वीडियोकॉन कर्ज मामले में अनियमितताओं के आरोप में चंदा कोचर पर एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर में उनका नाम आने बाद अब उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. एफआईआर में चंदा कोचर के अलावा उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन प्रमोटर वेणुगोपाल के नाम भी शामिल हैं.


ताज़ा ख़बरें