सीबीआई ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड के 18 ठिकानों पर मारे छापे


cbi raids on various location of sanjay singal company bhushan power and steel limited

 

सीबीआई ने धोखाधड़ी के मामले में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जुड़े 18 ठिकानों पर छापे मारे हैं. कंपनी के चेयरमैन संजय सिंघल और दूसरे आरोपियों के खिलाफ 2,348 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक 2007 से 2014 तक कंपनी ने 33 बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से 47,204 करोड़ रुपये का ऋण लिया था. अधिकारियों ने बताया कि कंपनी इस राशि का पुनर्भुगतान नहीं कर पाई.

सीबीआई ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़ और कोलकाता, उड़ीसा सहित अलग-अलग शहरों में 18 स्थानों पर छापे मारे हैं. कंपनी के कार्यालय के अलावा निदेशकों और प्रमोटर्स के आवसीय परिसरों में भी छापे मारे गए हैं.

सीबीआई ने मामले में कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजय सिंघल, उपाध्यक्ष आरती सिंघल, निदेशकों रवि प्रकाश गोयल, राम नरेश यादव, हरदेव चंद वर्मा, रविंदर कुमार गुप्ता और रितेश कपूर के अलावा कुछ सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


ताज़ा ख़बरें