आंध्र को विशेष दर्जा दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे चंद्रबाबू नायडू
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से राज्य को विशेष दर्जा देने और 2014 में राज्य के विभाजन से पहले किए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन शुरू कर दिया है.
तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख दिल्ली में आंध्र प्रदेश भवन में अनशन पर बैठे हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी यहां नायडू को अपना समर्थन देने पहुंचे हैं.
नायडू धरने पर बैठने से पहले महात्मा गांधी को राज घाट पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद आंध्र प्रदेश भवन में उन्होंने भीम राव आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
टीडीपी का एक प्रतिनिधिमंडल नायडू के नेतृत्व में कल राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपेगा.
आम चुनाव से पहले टीडीपी प्रमुख बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. बीजेपी विरोधी गठबंधन के लिए पिछले तीन महीने में वह कई बैठके कर चुके हैं.
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर टीडीपी मार्च 2018 में एनडीए सरकार से अलग हो गई थी.
पार्टी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर पोलावरम सिंचाई परियोजना, कडप्पा इस्पात संयंत्र और निर्माणाधीन अल्ट्रा-आधुनिक राज्य की राजधानी अमरावती के लिए धन नहीं देने का आरोप भी लगाया है.
आंध्र प्रदेश को दो जून 2014 को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. हैदराबाद नए राज्य तेलंगाना की राजधानी बन गया.