कांग्रेस से बीजेपी में आए चंद्रकांत कावलेकर होंगे गोवा के नए उप-मुख्यमंत्री


Chandrakant Kavlekar to be new dy cm of goa

 

एनडीए की सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेता विजय सरदेसाई की जगह पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर को गोवा का नया उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही सावंत ने कांग्रेस से बीजेपी में आए 10 नेताओं को कैबिनेट में शामिल करने का रास्ता साफ कर लिया है.

चंद्रकांत कावलेकर समेत 10 कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि मैंने निर्दलीय रोहन खुंटे और गोवा फॉरवर्ड के नेताओं से इस्तीफा देने को कहा है. जानकारी है कि सरदेसाई के अंतर्गत आने वाले आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उनसे लेकर कांग्रेसी के बागी विधायकों में से किसी को दिया जा सकता है. इसके साथ ही सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग, राजस्व विभाग, नदी नेविगेशन और जल संसाधन विभाग, आवास और कृषि जैसे अहम मंत्रालयों पर नए मंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं.

पणजी के विधायक अतानासियो मोन्सेराते को कई महत्तवपूर्ण मंत्रालय सौंपे जा सकते हैं. माना जाता है कि मोनसेराते अपनी पत्नी और पूर्व विधायक रहीं जेनिफर मोन्सेराते समेत पांच लोगों को बीजेपी में लाए हैं.

उप सभापति माइकल लोबो ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से निजी तौर पर फोन से बात की और उन्हें इस्तीफा देने को कहा है. “फिलहाल में खुश हूं कि कुछ पुराने मंत्रियों को निकाला जा रहा है. उनकी ओर से अक्सर अपना काम करवाने को लेकर धमकी मिलती थी. बीजेपी काफी समय से उनकी दादागिरी सह रही थी. अब ये सब नहीं होगा. पार्टी में शामिल हुए नए सदस्य काफी समझदार हैं.”

वहीं सरदेसाई को इस बदलाव की जानकरी नहीं है. उन्होंने कहा, “मुझे बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों की ओर से अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है. हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा है. हमने सरकार ने राष्ट्रीय नेताओं के साथ बातचीत के बाद पार्टी से जुड़ने का फैसला किया था. बीजेपी के मौजूदा प्रदेश नेता उस समय रही आधिकारिक बातचीत का हिस्सा नहीं थे. हमें तो संकेत मिल रहे हैं कि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझा लिया जाएगा.”

कांग्रेस ने विधायक और बीजेपी में शामिल होने से इनकार करने वाले एल्क्स रेगिनाल्डो ने बताया कि पार्टी ने अब तक नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मुहर नहीं लगाई है.

उन्होंने कहा, “कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले एक विधायक ने मुझे फोन किया था. वो पूछ रहे थे कि मैं अब भी उनके साथ बीजेपी में शामिल हो सकता हूं. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया है कि मुझे फोन ना करें.”


ताज़ा ख़बरें