चिली सैन्य विमान 38 यात्रियों के साथ लापता


Madhya Pradesh: Indore Airport declared international airport

 

चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाले एक सैन्य विमान से सोमवार को ‘रेडियो संपर्क टूट गया’ जिसके बाद विमान लापता है. वायु सेना ने मामले में ‘आपात स्थिति’ की घोषणा की है.

इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक अड्डे के लिये उड़ान भरी थी. चार इंजन वाले इस विमान में चालक दल के 17 सदस्यों के साथ 21 अन्य यात्री सवार थे.

वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर ‘प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस’ के लिए उड़ान भरी थी… इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं.’

वायु सेना ने कहा कि उसने शाम छह बजकर 13 मिनट पर संचार सम्पर्क टूटने के बाद ‘आपात स्थिति’ की घोषणा कर दी थी. विमानों और चिली की नौसेना के पोतों से बचाव अभियान शुरू किया गया है.

घटना से ‘व्याकुल’ राष्ट्रपति सेबस्टियन पिन्येरा ने ट्वीट किया कि गृह मंत्री गोंजालो ब्लूमेल के साथ वह पुंटा एरिनास जाएंगे. राष्ट्रपति वहां रक्षा मंत्री अल्बर्टो एस्पिना से मुलाकात करेंगे और तलाश एवं बचाव अभियान पर नजर रखेंगे.


Big News