चीन ने की पुष्टि, भारत-चीन सीमा वार्ता टली
भारत और चीन के बीच इस महीने के अंत तक होने वाली सीमा वार्ता फिलहाल टाल दी गई है. वार्ता के तहत विशेष प्रतिनिधियों की 22वीं बैठक नई दिल्ली में होने वाली थी.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक चीनी विदेश मंत्रालय ने पुष्टि की कि ‘भारत के अन्य तय कार्यक्रमों’ के चलते वार्ता को आगे बढ़ाया जा रहा है.
वार्ता के लिए भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल विशेष प्रतिनिधि हैं. वहीं चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी चीन की ओर से नामित विशेष प्रतिनिधि (एसआर) हैं.
भारत की ओर से अब तक मीटिंग के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि ये पहली बार है जब विशेष प्रतिनिधियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में देरी के बारे में चीन की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गई.
बीजिंग ने इस महीने के अंत तक बैठक की तारीख प्रस्तावित की थीं. हालांकि इन तारीखों पर नई दिल्ली द्वारा असहमति जताई गई और दूसरी तारीख प्रस्तावित की गई.
अब तक दोनों देशों के बीच नई तारीखों पर सहमति नहीं बन सकी है. लेकिन फिलहाल के लिए इस महीने होने वाली वार्ता को टाल दिया गया है.
बैठक को टालने के पीछे की वजहें अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी हैं.
इससे पहले दोनों देशों के बीच 21वीं बैठक चीन के दक्षिण-पश्चिमी शहर चेंगडु में बीते साल नवंबर में हुई थी.
विशेष प्रतिनिधि स्तर की वार्ता का अगला दौर अगले सप्ताह की शुरुआत में होने का कार्यक्रम था. दोनों देश एसआर वार्ता की रूपरेखा के तहत 20 से अधिक बार सीमा वार्ता कर चुके हैं. सीमा वार्ता का मकसद 3,488 किमी लंबे सीमा विवाद का शीघ्र समाधान तलाशना है.
पिछले महीने विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन की यात्रा की थी और चीनी राष्ट्रपति शी की इस साल अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे के बारे में चर्चा की थी.