चीन की अमेरिका को चेतावनी, कहा- बंद करे ‘गलत’ व्यापार फैसले
चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में बढ़ते तनाव के बीच दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
कल अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क में पांच फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले को चीन ने गलत बताया है. चीन ने कहा कि “वो अमेरिका द्वारा 550 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क में बढ़ोतरी का पूरी तरह विरोध करता है.” इसके साथ ही चीन ने सख्त लहजे में अमेरिका को अपने “गलत व्यापार” फैसलों को बंद करने की हिदायत दी है. चीन ने चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ऐसा नहीं करता है तो उसे परिणाम को लिए तैयार रहना चाहिए.
कल चीन द्वारा अमेरिका से आयात किए जाने वाले 75 अरब डॉलर के उत्पादों पर दस फीसदी का शुल्क लगाने के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी आयात शुल्क में पांच फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया.
जिसके बाद अब अमेरिका के कदम पर चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए खासी नाराजगी जाहिर की है.
मंत्रालय ने कहा, “इस तरह के एकतरफा कदम, व्यापार संरक्षणवाद और दबाव से दोनों देशों के प्रमुखों के बीच हुए समझौते का उल्लंघन होता है. यह आपसी सम्मान और पारस्परिक लाभ का उल्लंघन करता है. इसके साथ ही यह बहुपक्षीय व्यापार तंत्र और सामान्य अंतरराष्ट्रीय व्याापार व्यवस्था को भी प्रभावित करता है.”
चीन ने अमेरिका से परिस्थितियों को समझने की मांग करते हुए चीनी नागरिकों की प्रतिबद्धता को कम करके नहीं आंकने की भी हितादत दी.
वहीं इससे पहले चीन के कदम को रातनीतिक मंशा से प्ररित बताते हुए ट्रंप ने चीनी आयात पर 5 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया. ट्रंप ने कहा, “एक अक्टूबर से 250 बिलियन डॉलर के चीनी आयात पर शुल्क 25 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी होगा.”
साथ ही उन्होंने कहा, वह 300 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लगाएगा. यह शुल्क दो चरणों एक सितंबर और 15 दिसंबर को लागू होंगे.
ह्वाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी कि ट्रंप प्रशासन अगले महीने सितंबर में अमेरिका और चीन के बीच निजी मुलाकात पर विचार कर रहा है.
व्यापार युद्ध पहले ही अमेरिका की प्रगति की रफ्तार कम कर चुका है और वैश्विक अर्थव्यवस्था को कमज़ोर किया है और शेयर बाजारों की भी हालात खराब की है.