मई में कोयले का आयात 14.5 फीसदी बढ़कर 2.40 करोड़ टन पहुंचा


coal import goes 14.5 percent high in may

 

देश का कोयले का आयात मई महीने में 14.5 फीसदी बढ़कर 2.40 करोड़ टन पर पहुंच गया. ये जानकारी एमजंक्शन सर्विसेज की रिपोर्ट से सामने आई है.

मई, 2018 में कोयले का आयात 2.09 करोड़ टन रहा था.

यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जबकि सरकार एक अरब टन के कोयला उत्पादन के लक्ष्य की समय सीमा में ढील देने पर विचार कर रही है.

सरकार ने देश की प्रमुख कोयला उत्पादक कोल इंडिया लि. के लिए यह लक्ष्य तय किया है. घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया की हिस्सेदारी 80 फीसदी से अधिक है.

मई में कोयले का आयात 2.40 करोड़ टन (अस्थायी) रहा है, जबकि अप्रैल में यह 2.63 करोड़ टन (संशोधित) रहा था.

कुल आयात में नॉन कोकिंग कोल का हिस्सा 1.77 करोड़ टन और कोकिंग कोल का हिस्सा 38 लाख टन रहा. मेटलर्जिकल कोयले का आयात 3.1 लाख टन रहा.


उद्योग/व्यापार