लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने 18 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की


Cong releases third list of 18 candidates for LS polls

 

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. सूची में उत्तर प्रदेश, असम, तेलंगाना और पूर्वोत्तर की 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की एक, असम की पांच, तेलंगाना की आठ, मेघालय की दो और सिक्किम और नागालैंड की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को बाराबंकी से उम्मीदवार बनाया गया है.

असम के उम्मीदवारों में गौरव गोगोई और सुष्मिता देव के नाम प्रमुख हैं. कालियाबोर से गौरव गोगोई और सिलचर से सुष्मिता एक बार फिर से चुनावी समर में होंगे. दोनों इन सीटों से वर्तमान सांसद हैं.

मेघालय में शिलांग से पूर्व केंद्रीय मंत्री विंसेट पाला और तुरा से पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा उम्मीदवार बनाए गए हैं.


Big News