कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की


Congress Announces Second list of candidates for Lok Sabha polls

 

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें उत्तर प्रदेश की 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.

पार्टी की ओर से जारी सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल तथा मिलिंद देवड़ा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व सांसद प्रिया दत्त, संजय सिंह और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के नाम शामिल हैं.

ख़ास बात ये है कि बहराइच सीट से सांसद सावित्री बाई फुले को उम्मीदवार बनाया गया है. वे हाल में ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर भी अटकलें थीं, लेकिन इस सूची में उनके नाम पर भी मुहर लगा दी गई है. वे सोलापुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

इस सूची से मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील दत्त की पुत्री प्रिया दत्त के नाम पर चल रहे कयासों का सिलसिला भी थम गया है. उन्हें पार्टी ने मुंबई उत्तर-मध्य से अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने हाल  में उत्तर प्रदेश 11 और गुजरात की चार सीटों के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी. पहली सूची में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम थे.

इस तरह से पार्टी उत्तर प्रदेश में अब तक 27 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.


Big News