उपचुनाव : रामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस, जींद से बीजेपी जीती


Congress candidate Shafia Zubair wins Ramgarh assembly election says Rajasthan election officials

 

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने रामगढ़ विधानसभा चुनाव में बाजी मार ली है. कांग्रेस प्रत्याशी शफिया जुबैर ने कुल 83,311 मतों से जीत हासिल की है.

जींद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढ़ा 12,935 वोटों से जीत गए हैं. उन्हे कुल 50, 566 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दिग्विजय सिंह रहे. उन्हें कुल 37,631 वोट मिले. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 22,740 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

जीत के बाद के कृष्ण मिड्ढा ने कहा, “मैं पार्टी और हमें समर्थन देने वाले लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं. यह उनकी जीत है. चुनाव में कई बड़े नाम थे. लेकिन हमने उन्हें हरा दिया है. हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से लाई गई योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे.”

वहीं जेजेपी के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर विचार करने के बाद वह सार्वजनिक मंच पर इस मामले में बोलेंगे.

इंडियन नेशनल लोकदल के हरिचंद मिड्‌ढा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. उनके बेटे कृष्ण मिड्‌ढा को बीजेपी ने टिकट दिया था.

कांग्रेस ने कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को जींद में प्रत्याशी बनाकर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया था. सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी मुझे दी गई थी उसका मैंने भरसक पालन किया है. उन्होंने कृष्णा मिड्ढा को जीत की बधाई दी है.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के सुखवंत सिंह दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें 71,083 मत मिले. वहीं बसपा उम्मीद जगत सिंह 24,856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

इस जीत के साथ ही 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस की 100 सीटें हो गई हैं.

सात दिसंबर को राजस्थान की 200 में से 199 सीट के लिए मतदान हुआ था. रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव टाल दिया गया था. रामगढ़ सीट जीतने के बाद राज्य में कांग्रेस की जहां 100 सीट हो गयी हैं. जबकि भाजपा के 73 विधायक हैं.


ताज़ा ख़बरें