मनमोहन सिंह, मोदी समेत कई नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि


Congress interim President Sonia Gandhi pay tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat

  ANI

देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. इस अवसर पर आज सुबह 7.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजघाट पर बापू की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इसी के साथ गुलाम नबी आजाद, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

देश आज महात्मा गांधी की जयंती के साथ ही शांति दूत और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती मना रहा है. उनके बेटे अनिल शास्त्री ने आज इस मौके पर विजयघाट पहुंचकर स्व. पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसी के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और तमाम नेताओं ने वियजघाट पहुंचकर लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बापू को याद किया. उन्होंने लिखा, “गांधी जयंती के दिन बापू को श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का दिन हम सबके लिए सत्य, अहिंसा, सौहार्द, नैतिकता और सादगी के आदर्शों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है. उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए आज भी प्रासंगिक है. वह सदैव हमारे पथ-प्रदर्शक रहेंगे.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू की जयंती के मौके पर लिखा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. प्यारे बापू को श्रद्धांजलि! आज के मौके पर हम महात्मा गांधी को मानवता के प्रति उनके योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. हम उनके सपने को पूरा करने और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए कार्यरत रहने की प्रतिज्ञा करते हैं.”

राहुल गांधी ने इस मौके पर कहा, “150वीं जयंती के मौके पर महात्मा गांधी को मेरी श्रद्धांजलि. राष्ट्रपिता जिन्होंने अपने कार्यों और विचारों से हमें सिखाया कि प्रत्येक व्यक्ति के प्रति प्रेम और अहिंसा ही दमन, द्वेष और कट्टरता को हराने का एक मात्र रास्ता है.”

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट में कहा, “गांधी का भारत: धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर. हमें इसे सुरक्षित रखने और मजबूत बनाने की जरूरत है.”


Big News