नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा


congress leader Navjot Singh Sidhu resign from punjab cabinet

 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ जारी मतभेद के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू ने बीते महीने 10 जून को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना आधिकारिक इस्तीफा सौंपा था. अपने इस्तीफे के एक महीने बाद आज ट्वीट करते हुए सिद्धू ने इसकी जानकारी दी.

सिद्धू ने ट्वीट में जानकारी दी है कि वो अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौपेंगे. वहीं द इंडियन एक्सप्रेस ने अमरिंदर सिंह के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है कि फिलहाल मुख्यमंत्री कार्यालय को सिद्धू का इस्तीफा नहीं मिला है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी मतभेद उस समय सार्वजनिक हो गए, जब कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू के खराब प्रदर्शन का हवाला देते हुए उनसे शहरी निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले के विभाग वापस ले लिए. मंत्रिमंडल में हुए इस बड़े बदलाव के बाद उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया था.

मंत्रिमंडल में बदलाव के दो दिन बाद सरकार की प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए गठित सुझाव समिति में भी सिद्धू को जगह नहीं मिली थी. इस समिति का गठन मुख्यमंत्री ने किया था. जिसके बाद सिद्धू ने राहुल गांधी से मिलकर उन्हें स्थिति के बारे में बताया था.

इस्तीफा सौंपने के बाद सिद्धू ने मंत्रिमंडल की किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है.


ताज़ा ख़बरें