कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली वापस लौटाया गया


Congress leader Ghulam Nabi Azad sought permission from Supreme Court to visit Jammu and Kashmir

 

कांग्रेस नेता और राज्य सभा सांसद गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने से रोक दिया गया है. इससे पहले उन्हें श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक लिया गया था. जिसके बाद उन्हें वापस दिल्ली लौटा दिया गया है.

कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 में संशोधन के बाद कांग्रेस नेता ने घाटी जाने का फैसला किया था.

गुलाम नबी आजाद के साथ जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर भी थे. श्रीनगर के लिए निकलने से पहले आजाद ने मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे को लेकर टिप्पणी की थी.

अजीत डोभाल के कश्मीर दौरे के दौरान मीडिया में चल रही तस्वीरों में उनके साथ कुछ लोग स्थानीय भेषभूषा में दिखाई दे रहे थे. आजाद से जब इस बारे में टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने कहा, “पैसे के बल पर किसी को भी लाया जा सकता है.”

इससे पहले मीडिया में चल रही तस्वीरों में अजीत डोभाल कुछ लोगों के साथ सड़क पर खाना खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनके साथ कुछ लोग स्थानीय भेषभूषा में दिखाई दे रहे हैं.

अजीत डोभाल की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे. इन तस्वीरों और वीडियो के साथ ये संदेश दिया जा रहा था कि स्थानीय लोग फैसले से खुश हैं.


ताज़ा ख़बरें