उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी बसपा-सपा


Congress not included in SP-BSP alliance in UP

 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आगमी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने जा रही हैं. आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साझा प्रेस कांफ्रेंस के जरिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने यह जानकारी दी. मायावती ने कहा कि राज्य में सपा-बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.

उत्तर प्रदेश में कुल 80 लोकसभा सीटें हैं. हालांकि कांफ्रेंस में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) को सीटें देने की बात पर कोई स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आई. अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में यह अवश्य जोड़ा कि सीट बंटवारे को लेकर बहुत बातें बाद में साफ होंगी. इससे जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि सीट बंटवारे के इस गणित में आने वाले कुछ दिनों में मामूली फेरबदल हो सकता है.

सपा-बसपा गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. वहीं दो सीटें दूसरे दलों के लिए छोड़ दी हैं.

आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए पार्टी पर कई हमले बोले. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि गठबंधन में कांग्रेस शामिल नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर संस्थानों का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने इस गठबंधन को तोड़ने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम जानबूझकर खनन मामले से जोड़ा.

वहीं अखिलेश ने कहा कि “सपा—बसपा का यह केवल चुनावी गठबंधन नहीं है, यह गठबंधन भाजपा के अत्याचार का अंत भी है”.


ताज़ा ख़बरें