लोकसभा चुनाव: कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी


Congress releases fourth list KV Thomas denied ticket from ernakulam

 

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. सूची में उत्तर प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार की 27 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के मुताबिक उत्तर प्रदेश की सात, केरल की 12, छत्तीसगढ़ की पांच, अरुणाचल प्रदेश की दो और अंडमान-निकोबार की एक सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश में कैराना से हरेंद्र मलिक, बिजनौर से इंदिरा भट्टी, मेरठ से ओमप्रकाश शर्मा, गौतमबुद्ध नगर से अरविंद सिंह चौहान, अलीगढ़ से बृजेन्द्र सिंह, हमीरपुर से प्रीतम लोधी और घोषी से बालकृष्ण चौहान को टिकट दिया गया है.

केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से शशि थरूर एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए तीन बार में कुल 54 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जिनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री केवी थॉमस ने अर्णाकुलम सीट से टिकट नहीं मिलने पर निराशा जताई और अपनी पार्टी पर निशाना साधा.

अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक बयान में उन्होंने कहा, “मुझे पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने की कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. मुझे नहीं पता मेरी क्या गलती है… ये मेरी गलती नहीं है कि मैं 72 साल का हूं और न ही ये मेरी गलती नहीं है कि मैं सात बार चुनाव जीत चुका हूं… पार्टी के साथ मेरे कोई मतभेद भी नहीं है.”


ताज़ा ख़बरें