कांग्रेस ने जारी की अपनी पांच सूत्री राष्ट्रीय सुरक्षा नीति


congress reveals his national security policy

 

कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अपनी नीति जाहिर कर दी है. पार्टी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पांच स्तंभों को अपनी सुरक्षा नीति में शामिल करने की बात कही है.

पार्टी की ओर से कहा गया है कि उसकी सुरक्षा नीति रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा की सुरक्षा योजना से प्रभावित है.

कांग्रेस ने अपनी सुरक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं में विश्व में भारत का स्थान, विश्व शक्तियों के साथ भारत के रिश्ते, सुरक्षा परिषद में देश की स्थाई जगह और मध्य एशिया में देश के संबंधों को शामिल किया गया है.

कांग्रेस ने कहा है कि उसकी सुरक्षा नीति अस्थाई नहीं है, इसे गहन अध्ययन के बाद तैयार किया गया है. पार्टी ने कहा है कि उसकी सरकार बनने पर इसे लागू किया जाएगा.

एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की ओर से ये बातें कही गई हैं. पार्टी के इस विजन में पड़ोस की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा की बात भी कही गई है.

पार्टी ने अपनी सुरक्षा नीति में पर्यावरण चुनौतियों को भी शामिल किया है. इसके अलावा इसे नौकरी के मुद्दों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए जगह दी गई है.

इसमें जम्मू कश्मीर की समस्या का शांतिपूर्ण हल खोजने की बात भी कही गई है.

इस बारे में अधिक जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं.


Big News