उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस


congress will fight loksabha election in uttar pradesh on its own strength

 

कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है. कांग्रेस महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में अकेले दम पर चुनाव लड़ने की बात कही है.

सिंधिया ने कहा, “हमारा मकसद केंद्र में यूपीए की सरकार बनाना है. और हम यूपी में कांग्रेस को मजबूती से स्थापित करने जा रहे हैं.”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “हम समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं. उन्होंने अपना रास्ता चुना है. रास्ता अलग है लेकिन लक्ष्य एक है. संवाद जरूरी है लेकिन वो दोनों तरफ से होता है. संवाद के बारे में उनको भी सोचना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा, “समान विचारधारा वाले दलों को समान तरीके से सोचना भी चहिए. अगर SP-BSP ने कांग्रेस के लिए 2 सीटें छोड़ी हैं तो हम भी उनके लिए 2-3 सीटें छोड़ने को तैयार हैं.”

सिंधिया ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए मौका है और हम पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे.


ताज़ा ख़बरें