ग्रीस: संसदीय चुनावों में दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी की जीत


conservative kyriakos mitsotakis to take oth as Greece new prime minister

 

ग्रीस के संसदीय चुनावों में मध्य-दक्षिणपंथी पार्टी न्यू डेमोक्रसी ने जीत हासिल की है. पार्टी के किरियाकोस मित्सोताकिस  ग्रीस के नए प्रधानमंत्री होंगे. चुनाव में मित्सोताकिस  की मध्य-दक्षिणपंथी न्यू डेमोक्रसी पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है.

मित्सोताकिस आज प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. माना जा रहा है कि शाम तक कैबिनेट मंत्रियों की सूची जारी कर दी जाएगी और सभी कैबिनेट मंत्री भी 9 जुलाई को मंत्री पद की शपथ लेंगे.

पिछले एक दशक में ग्रीस में नई सरकार चुनने के लिए छह बार चुनाव हो चुके हैं.

यूरोपीय संसद के लिए हुए चुनाव और स्थानीय चुनावों में सिरिजा पार्टी की करारी हार के चलते ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास ने 26 मई को चुनाव कराने की मांग की थी.

ग्रीस में आर्थिक हालात बेहद नाजुक हैं. अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और ऋणदाताओं पर ग्रीक की निर्भरता बढ़ती जा रही है और देश लगभग दिवलिया होने की कगार पर खड़ा है. इन चुनावों में दोनों पार्टी ने मध्य वर्ग को साधने की कोशिश की जो देश में लागू किए गए कड़े निमयों से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए मित्सोताकिस ने अपने चुनाव कैंपेन के दौरान लोगों से देश को मजबूत अर्थव्यवस्था और सुरक्षा देने का वादा किया था.

दक्षिणपंथ की ओर देश का झुकाव

न्यू डेमोक्रसी पार्टी ने 39.84 फीसदी मतों (98 फीसदी बैलट की गणना के बाद) के साथ 300 में से 158 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है.

जीत के बाद दिए भाषण में मित्सोताकिस ने मतदाताओं को बड़े बहुमत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह बहुमत ग्रीक को बदलने में उनकी मदद करेगा. उन्होंने एक बार फिर अपने वादों को दोहराते हुए कहा कि सरकार करों में कटौती करेगी, वेतन में बढ़ोत्तरी करेगी, निवेश को बढ़ावा देगी और साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. उन्होंने कहा कि वो यूरोपीय मंच पर ग्रीस की आवाज को मजबूती से रखेंगे.

सिप्रास विपक्ष में रहकर लडे़ंगे राजनीतिक लड़ाई

वामपंथी सिरिजा पार्टी को चुनाव में 31.54 फीसदी वोट मिले हैं. सिप्रास ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने अंतिम भाषण में कहा, “हम लोगों के निर्णय का पूरा सम्मान करते हैं. हमने ग्रीस को बेहतर स्थिति में लाने के लिए कड़े फैसले किए, जिसकी हमें बड़ी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी है.”

पार्टी को संसद में 86 सीटें मिली हैं. सिरिजा पार्टी अब संसद में प्रमुख विपक्षी पार्टी की भूमिका में रहेगी. सिप्रास ने कहा कि वो विपक्ष में रहते हुए लोगों की हितों की सुरक्षा करेंगे.

धुर दक्षिणपंथ की उम्मीद बाकी

इस चुनाव में साल 2010 में हेलेनिक संसद में प्रवेश करने वाली धुर-दक्षिणपंथी गोल्डन डॉन पार्टी को 3 फीसदी से भी कम वोट मिले हैं. संसद में सीट हासिल करने के लिए 3 फीसदी वोट अनिवार्य होते हैं. इस तरह ग्रीस संसद में पार्टी को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा, हालांकि यूरोपीय संसद में पार्टी का नेतृत्व जारी रहेगा. मई में यूरोपीय संसद में पार्टी को दो सीटें हासिल हुई थीं.

सितंबर 2015 में हुए पिछले ग्रीस आम चुनाव में पार्टी को 18 सीटें मिली थीं.

गोल्डन डॉन पार्टी पर संगीतकार पाव्लॉस फायसास, प्रावासी कामगार सुजात लुकमैन की हत्या के आरोप हैं. इसके अलावा पार्टी पर प्रवासियों पर हुए हमलों में शामिल होने के भी आरोप लगते रहे हैं.

वहीं धुर-दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट पार्टी ग्रीक सोल्यूश्न्स को 3.7 फीसदी वोटों के साथ हेलेनिक संसद में अपनी जगह बनाई है. पार्टी के दो नेता मई में यूरोपीय संसद के सदस्य के रूप में चुने गए थे.

नए प्रधानमंत्री को बधाई संदेश

यूरोपियन यूनियन के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जंकर ने मित्सोताकिस को उनकी जीत पर बधाई पत्र में लिखा, “यह हमारे लिए गर्व का मौका है.”

उन्होंने लिखा, “मुझे आपकी क्षमता पर पूरा भरोसा है. साथ ही ग्रीक लोगों की क्षमता पर भी मुझे पूरा भरोसा है कि वो अपने लिए नया और बेहतर भविष्य रचेंगे.”

यूरोपीय आर्थिक और मौद्रिक मामलों के आयुक्त पियरे मोस्कोविसी ने नए प्रधानमंत्री को ट्विटर पर बधाई संदेश भेजा. उन्होंने सिप्रास को भी उनके देश और यूरोप को दिए योग्दान के लिए धन्यवाद दिया.

ग्रीक के पड़ोसी देश तुर्की ने भी मित्सोताकिस को बधाई दी. तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने दोनों देशों के संबंधों पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि मित्सोताकिस की अगुवाई में ग्रीस और तुर्की के द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे.


ताज़ा ख़बरें