तीन अफ्रीकी देशों में ‘इडाई’ चक्रवात से मरने वालों की संख्या 150 पहुंची


Cyclone Idai hits Mozambique, Malawi, Zimbabwe, killing nearly 150

 

मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मलावी में आए एक खतरनाक इदाई चक्रवात में करीब 150 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग लापता हैं. सड़क संपर्क टूट जाने के कारण हजारों लोग फंस गए और अधिकतर ग्रामीण इलाकों से टेलीफोन संपर्क कट गया है.

संयुक्त राष्ट्र और सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, चक्रवात ‘इडाई’ से तीनों दक्षिण अफ्रीकी देशों में 15 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.

मोजाम्बिक का केन्द्रीय बंदरगाह शहर बेइरा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां हवाई अड्डा बंद है, बिजली आपूर्ति ठप्प है और कई घर नष्ट हो गए हैं.

बेइरा में बृहस्पतिवार देर रात चक्रवात आया और जिम्बाब्वे और मलावी के पश्चिम की ओर बढ़ा. इसके कारण विशेषकर सीमावर्ती मोजाम्बिक के पूर्वी इलाकों में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं.


ताज़ा ख़बरें