चक्रवाती तूफान ‘महा’ के खत्म होने का अनुमान


cyclone fani to hit coastal Odisha's Puri district

  प्रतिकात्मक तस्वीर

चक्रवाती तूफान ‘महा’ हो सकता है कि गुजरात तट पर दस्तक नहीं दे और गुरुवार शाम तक कमजोर पड़कर इसके ‘अवदाब’ के रूप में अरब सागर में खत्म हो जाने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी.

अगर यह अनुमान सही साबित हुआ तो यह आम लोगों और प्रशासन के लिए बड़ी राहत की बात होगी.

हालांकि ‘महा’ अभी भी ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ का रूप धारण किए हुए है और पूर्वी-मध्य अरब सागर के ऊपर मंडरा रहा है. यह गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में पोरबंदर तट से लगभग 400 किलोमीटर दूर है.

मौसम विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इसके (चक्रवाती तूफान) पूर्वी दिशा में बढ़ते हुए आज (बुधवार) शाम कमजोर होने की संभावना है. इसके बाद इसके पूर्वी-उत्तरपूर्वी दिशा में बढ़ते हुए सात नवंबर की सुबह तक कमजोर होकर गंभीर अवदाब का रूप लेने की संभावना है.’

इससे पहले अनुमान लगाया गया था कि कि ‘महा’ गुरुवार सुबह केंद्र शासित प्रदेश दीव के पास गुजरात तट पर दस्तक देगा.


ताज़ा ख़बरें