एमजे अकबर मानहानि मामले में प्रिया रमानी के खिलाफ आरोप तय


Delhi court frames defamation charge against Priya Ramani in case filed by Akbar

  ANI

दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एमजे अकबर की ओर से दायर मानहानि मुकदमे में पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ मानहानि का आरोप तय कर दिया है.

बीते साल रमानी ने अकबर पर मीटू कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसके बाद अकबर ने रमानी के खिलाफ मामला दायर किया था.

सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल के समक्ष पेश हुई रमानी ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि वह सुनवाई का सामना करेंगी.

बीते साल अक्टूबर में मीटू कैंपेन के दौरान प्रिया रमानी ने एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. प्रिया ने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती बताते हुए कहा था कि उनके पत्रकारिता के दिनों में एमजे अकबर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

प्रिया के साथ करीब 10 से भी ज्यादा महिलाओं ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं. जिसके बाद 17 अक्टूबर 2018 को उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके अलावा एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया ने एमजे अकबर की सदस्यता रद्द कर दी है.

इस मामले में अगली सुनवाई 4 मई को होगी.


ताज़ा ख़बरें