दिल्ली चुनाव: AAP ने जीतीं 62 सीट, आठ सीटों पर बीजेपी


Delhi Election Results 2020 Live Counting of votes begin amid tight security

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के पूरे नतीजे आ गए हैं. पूरी मतगणना के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की है पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस के खाते में शून्य सीटें आई हैं.

इस तरह दिल्ली की सत्तर सदस्यीय विधानसभा में सत्ता पक्ष के तौर पर आम आदमी पार्टी की वापसी तय हो गई है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन के लिए पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दे चुके हैं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा है कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा में एक अच्छे विपक्ष के तरह काम करेगी.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी हार स्वीकारते हुए अरविंद केजरीवाल को बधाई दी.

वहीं मतगणना के बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत दिल्ली के लोगों और पूरे देश की जीत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने एक तरह की राजनीति को जन्म दिया है और वह राजनीति विकास की राजनीति है और वे दिल्ली की जनता के साथ मिलकर अगले पांच साल तक मेहनत करते रहेंगे.


Big News