कन्हैया कुमार समेत दस के खिलाफ कथित देशद्रोह मामले में चार्जशीट दाखिल


delhi police to file chargesheet against kanhaiya kumar and nine others

 

दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के विवादस्पद कार्यक्रम मामले में चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बीते तीन साल से इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब कन्हैया कुमार समेत दस लोगों के खिलाफ कथित देशद्रोह के मामले में चार्जशीट दाखिल किया है. पटियाला हाउस कोर्ट इसपर कल विचार करेगा.

जानकारी के मुताबिक, जेनएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, सैयद उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ चार्जशीट दर्ज हुई है. ये तीनों जेएनयू के छात्र रहे हैं. इसके अलावा सात कश्मीरी आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईस रसूल, बशारत अली और खालिद बशीर भट के खिलाफ चार्जशीट दर्ज की गई है.

उधर जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष ने राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम बताया है. पत्रकारों से बात करते हुए कन्हैया ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई की आखिरकार चार्जशीटी दाखिला की गई. उन्होंने कहा कि वो इसके लिए पुलिस और मोदी जी को शुक्रिया कहना चाहते हैं. इस दौरान कन्हैया ने देश की न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा होने की बात भी कही.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक 9 फरवरी, 2016 को कन्हैया कुमार प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे. आरोप है कि विश्वविद्यालय में यह कार्यक्रम करने के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी. पुलिस के मुताबिक अनुमति न होने के कारण जब आगे बढ़ रही भीड़ को गार्ड ने रोकने की कोशिश की, तब कन्हैया कुमार आगे आए.

आरोप यह भी है कि उस दौरान कन्हैया ने गार्ड से बहस की और वो नारे लगाते हुए, भीड़ को लेकर आगे बढ़ गए.

इससे पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बीते हफ्ते जानकारी दी थी कि “मामले की जांच अंतिम चरण में है. इसकी जांच पेचीदा थी क्योंकि पुलिस टीमों को बयान लेने के लिये अन्य राज्यों का दौरा करना पड़ा था.


Big News