मुंबई: भारी बारिश की वजह से ट्रैक पर रोकी गई महालक्ष्मी एक्सप्रेस, 500 यात्री निकाले गए
मुंबई में भारी बारिश और जल भराव के कारण बदलापुर और वानगानी रेलवे स्टेशन के बीच महालक्ष्मी एक्सप्रेस सुबह ट्रैक पर ही रोक दी गई. जिस वक्त ट्रेन को रोका गया उस समय ट्रेन में 700 यात्री मौजूद थे. मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की चार टीमें और नौ सेना की सात बाढ़ बचाव टीमें पहुंच गई हैं. इसके साथ भारतीय वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फणनवीस ने मुख्य सचिव को बचाव कार्य पर नजर रखने को कहा है.
अब तक कुल 500 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
थाणे के कलेक्टर राजेश नार्वेकर ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दल ने पांच टीमों को इस क्षेत्र में बुलाया गया है. “इनमें से दो टीमें वानगानी पहुंच चुकी हैं. हम एयर-लिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं, हेलीकोप्टर आ रहे हैं. राहत कार्य तेजी से किया जा रहा है.”
इससे पहले रेलवे सुरक्षा दल और राज्य पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने लोगों को खाने के बिस्कुट और पानी मुहैया कराए.
ट्विटर पर एक एडवाइजरी जारी करते हुए केंद्रीय रेलवे ने लोगों से ट्रेन से बाहर नहीं निकलने की गुहार लगाई है. ट्वीट में लिखा था कि “ट्रेन से नीचे ना उतरें. ट्रेन सुरक्षित जगह पर है. स्टाफ, आरपीएफ और राज्य पुलिस स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए मौके पर मौजूद हैं. कृप्या एनडीआरएप और अन्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों की सलाह का इंतजार करें.”