दिल्ली-नोएडा में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, स्कूल और ऑफिस बंद


rajasthan truck driver fined heavily for overloading

 

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लगाए जा रहे भारी-भरकम जुर्माने के विरोध में यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशंस (यूएफटीए) ने दिल्ली और नोएडा में हड़ताल बुलाई है. इस हड़ताल के चलते 19 सितंबर को सुबह 6 बजे से रात साढ़े नौ बजे तक दिल्ली और नोएडा की सड़कों पर कोई भी निजी व्यावसायिक वाहन नहीं चलेगा.

इस हड़ताल के चलते बहुत से स्कूल और कंपनियों ने अपने यहां छुट्टी कर दी है.

यूएफटीए में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मेक्सी कैब और टैक्सियों का दिल्ली/एनसीआर में प्रतिनिधित्व करने वाले 41 यूनियन और संघ शामिल हैं.

यूएफटीए के अध्यक्ष हरीश सभरवाल ने कहा, ”हमारी मुख्म मांग है कि नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लग रहे भारी-भरकम जुर्माने पर फिर से विचार किया जाए. यह भ्रष्टाचार के एक स्रोत के अलावा और कुछ नहीं है. सरकार ने जुर्माना तो बढ़ा दिया है, लेकिन इसका समर्थन करने के लिए किसी तरह के इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण नहीं किया है. हमारे पास अभी तक चालान का कोई वैज्ञानिक सबूत क्यों नहीं है? ट्रैफिक इंस्पेक्टरों को अभी भी बॉडी कैमरा या कॉलर माइक से लैश नहीं किया गया है. सरकार ने कहा है कि एसीपी या एसडीएम की वरीयता का अधिकारी ही चालान काटेगा, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है.”

इधर कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से संदेश मिला कि 19 सितंबर को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.

गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से अधिकतर स्कूलों ने छुट्टी का ऐलान किया है.

जीडी सलवान पब्लिक स्कूल से मिले एक संदेश में कहा गया कि दिल्ली और एनसीआर में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से स्कूल नर्सरी, केजी और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंद रहेगा.

द्वारका के आईटीएल पब्लिक स्कूल, चिन्मय विद्यालय और मथुरा रोड स्थित डीपीएस ने भी इसी तरह के संदेश अभिभावकों को भेजे.

आईटीएल पब्लिक स्कूल ने एक संदेश में कहा कि यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा बुलाए गए ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण, स्कूल 19 सितंबर 2019 को बंद रहेगा. कक्षा छठी से 12वीं तक की निर्धारित परीक्षा 20 सितंबर को होगी.

डीपीएस मथुरा रोड ने कहा कि हड़ताल की वजह से 19 सितंबर को सभी छात्रों और शिक्षकों की छुट्टी है.

वहीं मयूर विहार के एएसएन सीनियर सकेंडरी स्कूल ने माता-पिता से कहा कि 19 सितंबर को हड़ताल को देखते हुए बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जरूरी इंतजाम करें.


ताज़ा ख़बरें