पीएमओ की मदद कर नीति आयोग ने नहीं तोड़ा नियम: EC


the VVPAT slip wil prevail: EC

 

चुनाव आयोग ने पीएमओ की मदद करने के मामले में नीति आयोग को हरी झंडी दिखा दी है. आरोप था कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री ने विभिन्न राज्यों में रैलियों के दौरान अपने भाषणों में नीति आयोग की ओर से दिए गए सांस्कृतिक, क्षेत्रीय तथ्यों और आंकड़ों का उल्लेख किया है. नीति आोयग को आंकड़े मुहैया कराने के निर्देश पीएमओ की ओर से दिए गए थे.

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नीति आयोग को मिली क्लीन चिट पर वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त संदीप सक्सेना ने कहा, “प्रधानमंत्री को उन प्रावधानों से छूट प्राप्त है जो मंत्रियों को आधिकारिक यात्राओं को प्रचार से जोड़ने से रोकते हैं.”

एक वेबसाइट रिपोर्ट में किए गए खुलासे के बाद, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पीएमओ पर प्रधानमंत्री की रैलियों के लिए नीति आयोग की मदद लेने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की थी.

सूत्रों ने बाद में कहा कि नीति आयोग ने कोई राजनीतिक आंकड़ा नहीं बल्कि जिला स्तरीय आंकड़ा प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ साझा किया था.

इससे पहले 4 मई को चुनाव आयोग ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत को पत्र लिखकर इस संबंध में जल्द जवाब मांगा था. हालांकि जवाब में नीति आयोग ने चुनाव के दौरान पीएमओ की मदद करने के आरोपों का खंडन कर दिया था.


ताज़ा ख़बरें