सुभाष चंद्र गर्ग देश के नए वित्त सचिव बनाए गए


Garg says none in govt questioned offshore bonds issue when he was DEA Secy

 

आर्थिक मंत्रालय के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग को नया वित्त सचिव नामित किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह बात कही गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गर्ग को वित्त सचिव नामित किया है.

राजस्थान कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी 58 वर्षीय गर्ग जून 2017 से आर्थिक मंत्रालय में सचिव के रूप में काम कर रहे हैं.

पूर्व वित्त सचिव अजय नारायण झा 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गये थे. उन्हें 15वें वित्त आयोग का सदस्य बनाया गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा पांच सचिवों में सबसे वरिष्ठ को वित्त सचिव के रूप में नामित किया गया है.

इन पांच सचिवों में अजय भूषण पांडे (राजस्व सचिव), राजीव कुमार (वित्तीय सेवा विभाग सचिव), अतनु चक्रवर्ती (निवेश विभाग और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग) और गिरीश चंद्र मुर्मू (व्यय सचिव) के नाम शामिल थे. अजय भूषण पांडे महाराष्ट्र और राजीव कुमार झारखंड कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.


ताज़ा ख़बरें