ईडी ने दि क्विंट के संस्थापक और पत्रकार राघव बहल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया


ed files money laundering case against raghav bahl

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्विंट न्यूज पोर्टल के संस्थापक राघव बहल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है. बहल पर ये मामला कथित अघोषित विदेशी संपत्ति खरीदने के लिए दर्ज किया गया है.

ईडी का ये मामला आयकर विभाग की मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत फाइल की गई चार्जशीट पर आधारित है. इस चार्जशीट में आयकर विभाग ने बहल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लंदन में 2.38 करोड़ मूल्य की संपत्ति खरीदी, जिसके बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया.

हालांकि बहल ने इस आरोपों को सिरे से नकार दिया है. ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक पीएमएलए एक्ट के तहत प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट दाखिल की गई है. यह एक तरह से एफआईआर की तरह से होती है.

उधर बहल ने मीडिया को दी गई प्रतिक्रिया में ईडी की कार्रवाई का सत्यापन किया है. उन्होंने इस कार्रवाई को पूरी तरह से गलत ठहराया है. इस दौरान बहल ने कहा कि उन्होंने पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ अपना सारा टैक्स भरा है.

बहल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ईडी और सीबीडीटी को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा, “जब मेरे और मेरे बिजनेस पर कर्ज के आरोप लगे तो इसमें भी मैं डिफाल्टर साबित नहीं हुआ.”

पत्र में उन्होंने कहा, “मैंने और मेरी पत्नी ने टैक्स रिटर्न में अपनी सारी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया है. मैंने इस तरह की नोटिस और उनके प्रभावों को लेकर पहले ही इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है.”

बहल ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री को सिर्फ अपने लिए मामले में दखल देने के लिए नहीं कहा है बल्कि वे चाहते हैं कि इस तरह की कार्रवाई के माध्यम से संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर ईमानदार लोगों को ना परेशान किया जाए.


ताज़ा ख़बरें