नीतीश ने किया मंत्रिमंडल विस्तार, अशोक चौधरी समेत आठ जेडीयू नेताओं ने ली शपथ


Eight JDU leaders take oath as ministers in State Government

  ANI

नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट में विस्तार करते हुए आठ जेडीयू नेताओं को सरकार में जगह दी है. बिहार सरकार में कैबिनेट विस्तार के तहत आज अशोक चौधरी समेत आठ जेडीयू नेताओं ने गोपनीयता की शपथ ली. नीतीश सरकार में रिक्त मंत्री पदों और कुछ मंत्रियों के इस्तीफे के बाद खाली हुए पदों को भरने के लिए नई नियुक्तियां की गई हैं.

बिहार कैबिनेट विस्तार में जेडी(यू) नेता अशोक चौधरी, श्याम राजक, एल प्रसाद, बीमा भारती, राम सेवक सिंह, संजय झा, नीरज कुमार और नरेंद्र नारायण यादव को जगह मिली है. आज यहां बिहार राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाई.

नरेंद्र नारायण यादव और बीमा भारती इससे पहले भी मंत्री पद ग्रहण कर चुके हैं. बिहार सरकार में फिलहाल कोई महिला मंत्री नहीं थी. मंत्रियों के विभाग की जानकारी कुछ समय बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.

इससे पहले 30 मई को मोदी सरकार की नव-गठित कैबिनेट में बिहार से एक भी जेडीयू नेता को जगह नहीं मिली थी. जिसके बाद खबरें आईं थी कि बीजेपी की ओर से कैबिनेट में एक जेडीयू नेता के प्रस्ताव को नीतीश ने मानने से इनकार कर दिया था. नीतीश का कहना था कि उन्हें ‘सांकेतिक प्रतिनिधत्व’ नहीं चाहिए.


ताज़ा ख़बरें