अमेरिका के टेक्सास में हुई गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की मौत
फाइल
अमेरिका एक बार फिर भीड़ पर हुई गोलीबारी से सहम गया है. घटना टेक्सास राज्य के एल पासो नामक स्थान के वॉलमार्ट के एक शॉपिंग सेंटर में हुई, जहां एक व्यक्ति ने अचानक भीड़ पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इस गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने और 26 लोगों के घायल होने की खबर है.
ये घटना उस दौरान हुई जब टेक्सास का शापिंग सेंटर वॉलमार्ट लोगों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. इसमें ज्यादातर परिवार स्कूल के नए सत्र के लिए जरूरी चीजें खरीद रहे थे.
इस घटना में 21 वर्षीय एक श्वेत व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधिकारी इसे घृणा अपराध की तरह देख रहे हैं. हिरासत में लिया गया व्याक्ति डलास के अंदरूनी इलाके का रहने वाला है. ये जगह घटनास्थल से 600 किलोमीटर दूर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस घटना पर शोक जताया और टेक्सास प्रांत के गवर्नर के साथ मिलकर कार्रवाई करने की बात कही.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने मीडिया को बताया कि इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों अन्य लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में कुछ मैक्सिको के लोग भी शामिल हैं. मेयर ने कहा कि ये टेक्सास के इतिहास में सबसे बुरे दिनों में से एक है.
पुलिस को इस घटना की जानकारी स्थानीय समय के मुताबिक सुबह के 10.39 बजे मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. स्थित को देखते हुए आसपास के इलाके में ना जाने की सलाह जारी कर दी गई.
घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावर को देखने से पहले गुब्बारे फूटने जैसी आवाज सुनाई दी. इसके बाद पूरे मॉल में लोग यहां-वहां भागते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश में नजर आने लगे. कियाना लांग अपने पति के साथ शॉपिंग करने आईं थी. उन्होंने बताया, “लोग बहुत घबराए हुए थे और इधर-उधर भाग रहे थे. वे कह रहे थे कि यहां एक हमलावर है. लोग जमीन से सटकर भाग रहे थे, या जमीन पर लेटे हुए थे.”