विपक्ष से भेदभाव कर रहा है चुनाव आयोग: राहुल गांधी


it is a defeat of democracy and people of karnataka says rahul gandhi

 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि इस आम चुनाव के दौरान आयोग विपक्ष के साथ पूरी तरह भेदभाव कर रहा है. आयोग की भूमिका की ओर इशारा करते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि जो भी सरकार के दबाव में आकर संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहा है, वह अपराध कर रहा है. उसे इसके नतीजे भविष्य में भुगतने होंगे.

अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि इस समय देश चुनाव आयोग, आरबीआई, सुप्रीम कोर्ट समेत देश का हर संवैधानिक संस्थान सरकार के दबाव में है और यह बहुत साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है. उन्होंने यह जोड़ना भी नहीं भूला कि उन्हें ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग से कोई उम्मीद नहीं है लेकिन इसके बावजूद आयोग अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह से बच नहीं सकता.

उन्होंने चुनाव आयोग के पक्षपातपूर्व रवैए के बहाने देश के संवैधानिक संस्थानों को बर्बाद करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और आरएसएस के गठजोड़ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने यह भी साफ़ किया कि कांग्रेस इस तरह देश के लोकतांत्रिक संस्थानों को बर्बाद नहीं होने देगी.

राहुल ने आज प्रेस कान्फ्रेंस कर सिलसिलेवार ढंग से प्रधानमंत्री मोदी पर हमले किए. वे खासतौर पर प्रधानमंत्री द्वारा सेना के कार्रवाइयों के बदले लिए जा रहे श्रेय के प्रति हमलावर नजर आए. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना प्रधानमंत्री की निजी संपत्ति नहीं है. वह हिन्दुस्तान की सेना है और कांग्रेस सेना का राजनीतिकरण नहीं करती है.


Big News